किस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है भारत! फटाफट देखें लिस्ट

भारत अपनी जरुरत के लिए कच्चा तेल कई देशों से खरीदता है. भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल खरीदता है? इसका जवाब है इराक. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. हालांकि, अमेरिका से भारत की क्रूड की खरीदारी लगातार बढ़ रही है.


अमेरिका (America) के हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की मौत की खबर के चलते दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड के दाम कुछ ही मिनटों में 3 डॉलर बढ़कर 68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए है. हालांकि, भारत अपनी जरुरत के लिए कच्चा तेल कई देशों से खरीदता है. भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल खरीदता है? इसका जवाब है इराक. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. हालांकि, अमेरिका से भारत की क्रूड की खरीदारी लगातार बढ़ रही है.


भारत ने अब ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. ईरान की जगह नाइजीरिया ने ले ली. वह भारत को क्रूड ऑयल बेचने के मामले में तीसरे नंबर पर है. नाइजीरिया ने इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत को 71. 7 लाख टन क्रूड की आपूर्ति की. यह एक साल पहले की इसी अवधि में 58.1 लाख टन की आपूर्ति के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसके बाद यूएई और वेनेजुएला का नंबर है.वेनेजुएला ने 61 लाख टन क्रूड ऑयल भारत को बेचा. कुवैत ने भारत को 42 लाख टन और मैक्सिको ने 33 लाख टन क्रूड ऑयल बेचा. अमेरिका ने भारत को 2017 में क्रूड ऑयल बेचना शुरू किया था.


मई में अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लगा देने के बाद से भारत ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया. इससे ईरान से भारत का आयात घटकर सिर्फ 20 लाख टन रह गया. पिछले साल की समान अवधि में यह 1.33 करोड़ टन था.


सऊदी अरब से लंबे समय तक भारत सबसे ज्यादा क्रूड खरीदता रहा है. लेकिन, वित्त वर्ष 2017-18 में स्थिति बदल गई. इराक इस मामले में पहले नंबर पर आ गया. तब से सऊदी अरब दूसरे नंबर पर रहा है. इसने भारत को इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान 1.77 करोड़ टन क्रूड ऑयल का निर्यात किया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह मात्रा 1.56 करोड़ टन थी.


इराक से भारत सबसे ज्यादा क्रूड खरीदता है. भारत अपनी जरूरत के एक-चौथाई हिस्से का क्रूड इराक से खरीदता है. इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान इराक ने भारत को 2.14 करोड़ टन क्रूड ऑयल बेचा. एक साल पहले की समान अवधि में उसने भारत को 1.8 करोड़ टन क्रूड ऑयल बेचा था. भारत ने इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान 9.39 करोड़ टन क्रूड ऑयल खरीदा. यह एक साल पहले इसी अवधि में खरीदे गए क्रूड ऑयल से थोड़ा कम है. 2018 में अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत ने 9.39 करोड़ टन क्रूड ऑयल खरीदा था.


 


Popular posts
कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है, ऐसी स्थिति में निराश होने से बचना चाहिए। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार एक व्यक्ति बहुत मेहनत करता था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। असफलता और धन की कमी की वजह से उसकी परेशानियां बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में वह दुखी हो गया। एक दिन वह अपने गुरु के पास पहुंचा। दुखी व्यक्ति ने संत को अपनी सारी परेशानियां बता दीं। संत ने उसकी सारी बातें ध्यान से सुनी। गुरु समझ गए कि उनका शिष्य बहुत ज्यादा निराश है। उन्होंने शिष्य को एक कथा सुनाई। गुरु ने कहा कि किसी गांव में एक लड़के ने बांस और कैक्टस का पौधा लगाया। बच्चा रोज दोनों पौधों को बराबर पानी देता था। सारी जरूरी देखभाल करता था। इसी तरह काफी समय व्यतीत हो गया। कैक्टस का पौधा तो पनप गया, लेकिन बांस का पौधे में कुछ भी प्रगति नहीं दिख रही थी। लड़का इससे निराश हुआ, लेकिन उसने दोनों पौधों की देखभाल करना जारी रखा। कैक्टस का पौधा तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन बांस का पौधा वैसा का वैसा ही था। लड़का ने कुछ दिन और दोनों की देखभाल की। अब बांस के पौधे में थोड़ी सी उन्नति दिखाई दी। लड़का खुश हो गया। इसी तरह कुछ और दिन निकल गए। अब बांस का पौधा बहुत तेजी से बढ़ रहा था। कैक्टस का पौधा छोटा रह गया। संत ने शिष्य से कहा कि इस कथा की सीख यह है कि बांस का पौधा पहले अपनी जड़े मजबूत कर रहा था। इसीलिए उसकी शुरुआत बहुत धीरे-धीरे हुई, लड़का इससे निराश नहीं हुआ और उसने देखभाल जारी रखी। जब उसकी जड़े मजबूत हो गईं तो वह तेजी से बढ़ने लगा। ठीक इसी तरह हमारे साथ भी होता है। कभी-कभी हमें भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन फल देरी से मिलता है। ऐसी स्थिति में मेहनत करते रहना चाहिए। निराश होने से बचें।
Image
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो जारी; धनुर्धर प्रभु श्रीराम के साथ भक्त वत्सल हनुमान का चित्र
लॉकडाउन के दो हफ्तों में 5 करोड़ लोग हुए बेरोजगार, अगले एक हफ्ते में हालात ज्यादा खराब होने का अनुमान : रिपोर्ट
Image
आज से सभी मॉल बंद,गैर जरूरी सरकारी सेवाओं पर रोक; अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए