भारत अपनी जरुरत के लिए कच्चा तेल कई देशों से खरीदता है. भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल खरीदता है? इसका जवाब है इराक. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. हालांकि, अमेरिका से भारत की क्रूड की खरीदारी लगातार बढ़ रही है.
अमेरिका (America) के हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की मौत की खबर के चलते दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड के दाम कुछ ही मिनटों में 3 डॉलर बढ़कर 68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए है. हालांकि, भारत अपनी जरुरत के लिए कच्चा तेल कई देशों से खरीदता है. भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल खरीदता है? इसका जवाब है इराक. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. हालांकि, अमेरिका से भारत की क्रूड की खरीदारी लगातार बढ़ रही है.
भारत ने अब ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. ईरान की जगह नाइजीरिया ने ले ली. वह भारत को क्रूड ऑयल बेचने के मामले में तीसरे नंबर पर है. नाइजीरिया ने इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत को 71. 7 लाख टन क्रूड की आपूर्ति की. यह एक साल पहले की इसी अवधि में 58.1 लाख टन की आपूर्ति के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसके बाद यूएई और वेनेजुएला का नंबर है.वेनेजुएला ने 61 लाख टन क्रूड ऑयल भारत को बेचा. कुवैत ने भारत को 42 लाख टन और मैक्सिको ने 33 लाख टन क्रूड ऑयल बेचा. अमेरिका ने भारत को 2017 में क्रूड ऑयल बेचना शुरू किया था.
मई में अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लगा देने के बाद से भारत ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया. इससे ईरान से भारत का आयात घटकर सिर्फ 20 लाख टन रह गया. पिछले साल की समान अवधि में यह 1.33 करोड़ टन था.
सऊदी अरब से लंबे समय तक भारत सबसे ज्यादा क्रूड खरीदता रहा है. लेकिन, वित्त वर्ष 2017-18 में स्थिति बदल गई. इराक इस मामले में पहले नंबर पर आ गया. तब से सऊदी अरब दूसरे नंबर पर रहा है. इसने भारत को इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान 1.77 करोड़ टन क्रूड ऑयल का निर्यात किया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह मात्रा 1.56 करोड़ टन थी.
इराक से भारत सबसे ज्यादा क्रूड खरीदता है. भारत अपनी जरूरत के एक-चौथाई हिस्से का क्रूड इराक से खरीदता है. इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान इराक ने भारत को 2.14 करोड़ टन क्रूड ऑयल बेचा. एक साल पहले की समान अवधि में उसने भारत को 1.8 करोड़ टन क्रूड ऑयल बेचा था. भारत ने इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान 9.39 करोड़ टन क्रूड ऑयल खरीदा. यह एक साल पहले इसी अवधि में खरीदे गए क्रूड ऑयल से थोड़ा कम है. 2018 में अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत ने 9.39 करोड़ टन क्रूड ऑयल खरीदा था.