प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर 'मन बैरागी' (Mann Bairagi) नाम की फिल्म प्रोड्यूज करने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब फरवरी में हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Strike) पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को भंसाली के साथ ही टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) प्रोड्यूज करेंगे. जबकि इस फिल्म का निर्देशन 'केदारनाथ', 'काई पो छे' और 'रॉकऑन' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) करने वाले हैं.
इस बात की घोषणा संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर की है. उन्होंने घोषणा करते हुए लिखा, 'संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर मिलकर भारत के सपूतों को एक समर्पित करते हुए और उनके जज्बे को दिखाने के लिए 2019 की बालाकोट पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अभिषेक कपूर करेंगे.'
इस फिल्म की कास्ट और बाकी जानकारी आनी अभी बाकी है. बता दें कि भंसाली से पहले एक्टर विवेक ओबरॉय भी फरवरी 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाने का ऐलान कर चुके हैं. बता दें कि पुलवामा(Pulwama) में सीआरपीएफ(CRPF) के जवानों पर हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी.