दर्शकों को जल्द ही फिर जेम्स बॉण्ड सीरीज (James Bond) की अगली फिल्म देखने को मिलेगी. एक्टर डेनियल क्रैग (Daniel Craig) स्टारर इस सीरीज की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time To Die) में फिर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर (No Time To Die Film Trailer) रिलीज हो चुका है.
'नो टाइम टू डाई' के ट्रेलर में डेनियल क्रैग हमेशा की तरह धमाकेदार एक्शन करते दिख रहे हैं. इसमें हवा बाइक और कार के स्टंट भी शामिल हैं. 2.35 मिनट का ये ट्रेलर धमाकेदार स्टंट से भरपूर है. इसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में डेनियल क्रैग का डैशिंग लुक दिखा है. वह सूट और चश्मा पहने अपने किसी मिशन में दिख रहे हैं. उनके साथ बॉण्ड गर्ल भी बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. जबकि फिल्म के विलेन भी बेहद खूंखार अंदाज में नजर आ रहा है. ट्रेलर में बम धमाके, बॉण्ड की धाकड़ कार और उसकी कलाकारी भी नजर आई. साथ ही इस फिल्म में जेम्स बॉण्ड की अन्य फिल्मों की तरह ही ऐसी कारों को भी दिखाया गया है, जिसमें बंदूकें हैं.
इसके साथ ही टीजर में फिल्म के एक सीन में डेनियल क्रैग बाइक पर धमाकेदार स्टंट करते दिख रहे हैं. इसमें वह बाइक को हवा में उड़ा देते हैं. बता दें कि इस फिल्म में डेनियल क्रैग के अलावा लशाना लिंच, नेओमी हैरिस, आना दे अर्मास, राल्फ फिनेस, बेन व्हिशॉ भी दिखेंगे. फिल्म 3 अप्रैल, 2020 में रिलीज होगी.