अपने मेकअप आर्टिस्‍ट के बेटे की शादी में यूं Swag से पहुंचे सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्‍मों से लेकर अपने 'दबंग' अंदाज के लिए जाने ही जाते हैं. लेकिन इस सब के साथ ही सलमान खान जिस तरह से इतने स्‍टारडम के बीच भी जमीन से जुड़े हुए हैं, उनके फैंस उनके इस अंदाज के भी कायल हैं. सलमान खान यूं तो इन दिनों काफी बिजी हैं. अपनी आने वाली फिल्‍म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रमोशन से लेकर अपने रिएलिटी शो की शूटिंग तक सलमान का शेड्यूल काफी टाइट है, लेकिन गुरूवार को इस सब के बीच सलमान अपने मेकअप आर्टिस्‍ट (Salman Khan's Make Up Artist) के बेटे की शादी में पहुंचे.


सलमान खान अपने मेकअप आर्टिस्‍ट राजू के बेटे गौरव की शादी में पहुंचे. फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस शादी में सलमान खान के पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया है. यहां सलमान स्‍टेज पर दूल्‍हा-दुल्‍हन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. विरल भयानी ने इस वीडियो के साथ इस बात का भी खुलासा किया है कि मेकअप आर्टिस्‍ट राजू भाई हर साल सलमान खान के लिए तिरुपति में जाकर अपने सिर के बालों का दान करते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के जमाने में भी सलमान खान के प्रति उनके लोगों की वफादारी काबिले तारीफ है.


सलमान खान जैसे ही इस शादी में पहुंचे, शादी में पहुंची भीड़ भाईजान का दीदार करने के लिए उमड़ पड़ी. लेकिन यहां उनक बॉडीगार्ड शेरा उन्‍हें भीड़ से बचाकर स्‍टेज तक पहुंचाता दिखा. बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्‍म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म में सलमान खान निर्देशक महेश मांझरेकर की बेटी सई मांझरेकर को भी बॉलीवुड में लेकर आ रहे हैं.


Popular posts
कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है, ऐसी स्थिति में निराश होने से बचना चाहिए। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार एक व्यक्ति बहुत मेहनत करता था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। असफलता और धन की कमी की वजह से उसकी परेशानियां बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में वह दुखी हो गया। एक दिन वह अपने गुरु के पास पहुंचा। दुखी व्यक्ति ने संत को अपनी सारी परेशानियां बता दीं। संत ने उसकी सारी बातें ध्यान से सुनी। गुरु समझ गए कि उनका शिष्य बहुत ज्यादा निराश है। उन्होंने शिष्य को एक कथा सुनाई। गुरु ने कहा कि किसी गांव में एक लड़के ने बांस और कैक्टस का पौधा लगाया। बच्चा रोज दोनों पौधों को बराबर पानी देता था। सारी जरूरी देखभाल करता था। इसी तरह काफी समय व्यतीत हो गया। कैक्टस का पौधा तो पनप गया, लेकिन बांस का पौधे में कुछ भी प्रगति नहीं दिख रही थी। लड़का इससे निराश हुआ, लेकिन उसने दोनों पौधों की देखभाल करना जारी रखा। कैक्टस का पौधा तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन बांस का पौधा वैसा का वैसा ही था। लड़का ने कुछ दिन और दोनों की देखभाल की। अब बांस के पौधे में थोड़ी सी उन्नति दिखाई दी। लड़का खुश हो गया। इसी तरह कुछ और दिन निकल गए। अब बांस का पौधा बहुत तेजी से बढ़ रहा था। कैक्टस का पौधा छोटा रह गया। संत ने शिष्य से कहा कि इस कथा की सीख यह है कि बांस का पौधा पहले अपनी जड़े मजबूत कर रहा था। इसीलिए उसकी शुरुआत बहुत धीरे-धीरे हुई, लड़का इससे निराश नहीं हुआ और उसने देखभाल जारी रखी। जब उसकी जड़े मजबूत हो गईं तो वह तेजी से बढ़ने लगा। ठीक इसी तरह हमारे साथ भी होता है। कभी-कभी हमें भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन फल देरी से मिलता है। ऐसी स्थिति में मेहनत करते रहना चाहिए। निराश होने से बचें।
Image
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो जारी; धनुर्धर प्रभु श्रीराम के साथ भक्त वत्सल हनुमान का चित्र
लॉकडाउन के दो हफ्तों में 5 करोड़ लोग हुए बेरोजगार, अगले एक हफ्ते में हालात ज्यादा खराब होने का अनुमान : रिपोर्ट
Image
आज से सभी मॉल बंद,गैर जरूरी सरकारी सेवाओं पर रोक; अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए